हरिद्वार। राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने बुधवार को हरकी पैड़ी पर अपनी माता स्वर्गीय पानो देवी की अस्थियों का धार्मिक रीति-रिवाज से विसर्जन किया।
इस दौरान उनके तीर्थ पुरोहित पंडित प्रवीण पंच भैया ने कर्मकांड संपन्न कराया। अस्थि विसर्जन के बाद उन्होंने परिवार संग गंगा स्नान किया।
मौके पर सिद्धार्थ बंसल, हरीश बंसल, सार्थक बंसल, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, संजय गुप्ता, नितिन गौतम, आशुतोष शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।