हरिद्वार। तेज बारिश के बीच डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कांवड़ मार्ग और सिटी क्षेत्र का निरीक्षण किया। अलकनंदा तिराहे पर उन्होंने कांवड़ियों को फल, पानी, बिस्किट और ग्लूकोज वितरित किए। बरसात में ड्यूटी दे रहे जवानों से भी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।