काशीपुर। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कच्ची शराब के कारोबार के विरुद्ध आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए पिछले एक पखवाड़े में के दौरान दो दर्जन मुकदमे दर्ज कर 950 लीटर अवैध शराब बरामद की है, इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए काशीपुर के आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान अवैध शराब के कारोबार करने वालों की गतिविधियां बढ़ी हैं, इसके विरुद्ध विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जुलाई के महीने में अब तक विभिन्न स्थानों पर छापे मारकर 15 अवैध शराब की भट्ठियों को तहस-नस किया गया है और दो लोगों को गिरफ्तार कर 24 मुकदमे आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए हैं। अभियान के दौरान अब तक 950 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 2.35 लाख रुपए है। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि इसके अलावा जो लोग घरों से अवैध शराब की बिक्री करते हैं, उनकी धर पकड़ हेतु ग्राम धनोरी, गढ़ी हुसैन मुकंदपुर और जसपुर के कालियावाला व अमानगढ़ क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि दो प्रशिक्षु कांस्टेबल भावना बिष्ट और बीना रावत को भी इस अभियान का हिस्सा बनकर ट्रेनिंग दी जा रही है।
उधर आबकारी विभाग की इस दावेदारी के बावजूद काशीपुर क्षेत्र में अभी भी बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब तथा हरियाणा आदि बाहरी राज्यों से आने वाली शराब की बिक्री बदस्तूर जारी है, खासकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान अवैध शराब की खपत बढ़ जाने की जानकारी मिली है।