हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को जिला कार्यालय परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों एवं पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिना अनुमति अनुपस्थित मिले कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए, जबकि लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे एक अमीन की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई शुरू करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने सभी कार्मिकों को बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने, पत्रावलियों का संचालन ई-ऑफिस के माध्यम से सुनिश्चित करने, तथा चकबंदी-कतौनी रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुराने फर्नीचर, अलमारियों और मशीनों को निष्प्रयोज्य घोषित करने हेतु प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने कहा कि आम जन की समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जाए। सभी कर्मियों के नाम प्लेट और आईडी कार्ड निर्गत करने के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण में एडीएम वित्त एवं राजस्व दीपेंद्र सिंह नेगी, एडीएम प्रशासन फिंचाराम चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।