काशीपुर में प्लास्टिक पार्क, पंतनगर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क और खुरपिया में 1300 करोड़ की लागत से इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी की स्थापना जैसे प्रोजेक्ट्स उत्तराखंड के औद्योगिक विकास को गति दे रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रदेश “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” में एचीवर्स और “स्टार्टअप रैंकिंग” में लीडर्स की श्रेणी में है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री ने 1342.84 करोड़ की 20 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें 1263.5 करोड़ की 16 योजनाओं का शिलान्यास और 79.34 करोड़ की 4 योजनाओं का लोकार्पण शामिल है। बाबा रामदेव ने सरकार की नीतियों की सराहना की। वहीं, उद्योग, शिक्षा व ऊर्जा क्षेत्र में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बाद कुल 3.58 लाख करोड़ के एमओयू में से लगभग 1.0 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग हो चुकी है। समारोह में कई मंत्री, विधायक व उद्योगपति उपस्थित रहे।