हरिद्वार। श्रावण कांवड़ मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल खुद मोर्चा संभालते नजर आए। दोनों अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और तकनीकी माध्यमों से एक ही स्थान पर कई क्षेत्रों की निगरानी व्यवस्था का गहन विश्लेषण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया और समय-समय पर उन्हें जरूरी मार्गदर्शन भी दिया। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं और आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी लावारिस या संदिग्ध वस्तु को न छुएं, और ऐसी कोई वस्तु नजर आने पर तत्काल नजदीकी पुलिस या तैनात सुरक्षा कर्मियों को सूचना दें।
उन्होंने मेले के सफल आयोजन और सुरक्षा के दृष्टिगत जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने तथा पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की भी आमजन से अपील की। प्रशासन का कहना है कि हर पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।