हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मद्देनज़र रविवार को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित कराने को लेकर हरिद्वार पुलिस सतर्क हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल (IPS) के निर्देशन में जनपदभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित होटलों, धर्मशालाओं, लॉज व गेस्ट हाउसों में गहन जांच की जा रही है। बाहरी व्यक्तियों की पहचान सत्यापन के साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है।
पुलिस अधिकारियों ने होटल संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे रजिस्टर में ठहरने वालों का पूरा विवरण भरें और उनकी आईडी की जांच जरूर करें।
वहीं, परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी तत्व पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। एसएसपी ने साफ किया है कि परीक्षा में खलल डालने की किसी भी कोशिश को सख्ती से कुचला जाएगा।