चमोली। विष्णुप्रयाग बैराज, चमोली से 70 क्यूमैक्स अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण अलकनंदा नदी का जल प्रवाह 182 क्यूमैक्स हो गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि 3 अगस्त की सुबह 1:54 बजे गाद की मात्रा बढ़ने पर यह निर्णय लिया गया। इससे नदी के निचले क्षेत्रों में जलस्तर तेजी से बढ़ने की संभावना है। डीएम ने लोगों से तटीय इलाकों से दूर रहने व गंगा में निर्धारित स्थानों पर ही स्नान करने की अपील की है। सभी संबंधित अधिकारी व विभाग हाई अलर्ट पर हैं। आपदा की स्थिति में त्वरित राहत, खाद्य, मेडिकल व आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। थाने, चौकियां और आपदा उपकरणों से लैस टीमें पूरी तरह सतर्क रहेंगी।