हरिद्वार — भीमगोड़ा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दोपहर 2:00 बजे गंगा नदी का जलस्तर 291.95 मीटर दर्ज किया गया है, जो चेतावनी स्तर 293.00 मीटर से थोड़ा ही नीचे है। खतरे का स्तर 294.00 मीटर निर्धारित है। ऐसे में जलस्तर में थोड़ी-सी और वृद्धि की संभावना को देखते हुए प्रशासन सतर्क है।
नदी में इस समय 96954 क्यूसेक पानी का प्रवाह हो रहा है, जबकि 87883 क्यूसेक पानी बाहर निकाला जा रहा है। जल प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न चैनलों में पानी का डायवर्जन किया जा रहा है — पी.यू.जी.सी. में 7020 क्यूसेक, ई.जी.सी. में 1900 क्यूसेक और डी.सी.एन.डी. में 151 क्यूसेक पानी भेजा जा रहा है।
भीमगोड़ा कंट्रोल रूम से मिली सूचना के अनुसार यह पानी आज लगभग शाम 4:00 बजे तक हरिद्वार पहुंच सकता है। ऐसे में नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।