हरिद्वार। उतरी हरिद्वार में सीवर कार्यदायी एजेंसी की लापरवाही से सड़कों पर मौत के गड्ढे बन गए हैं। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला अधिकारी से अपील की है कि अनुभवहीन एजेंसी को तुरंत ब्लैकलिस्ट किया जाए और ठेकेदारों व अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज हो।
सेठी ने आरोप लगाया कि एजेंसी मानकों के विपरीत काम कर रही है। एक साथ सभी सड़कों को खोदकर अधूरा छोड़ दिया गया है, पाइप को सिर्फ कंक्रीट, बजरी और मिट्टी से दबा दिया गया है, जिससे सड़कें धंस रही हैं और गड्ढों में पानी भर रहा है। बारिश और कीचड़ में आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी केवल एसी कमरों से मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जबकि धरातल पर स्थिति देखने कोई नहीं आता।
मांग करने वालों में दीपक उप्रेती, देव माहेश्वरी, सुशील शर्मा, हरीश साहनी, शलभ गुप्ता, हरीश अरोड़ा, गौरव कुमार, राजेश पांडे, महेश कालोनी, राजू जोशी, रमन सिंह, दीपक मित्तल, डॉ. स्मिथ ऐरन, राजेश भाटिया, मंगल शर्मा, हरिओम तनेजा, निशा सिंह शामिल हैं।