मुख्यमंत्री ने ‘सशक्त बहना उत्सव योजना’ का शुभारंभ किया, महिला स्वयं सहायता समूहों की सराहना

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्य के समस्त 95 विकासखंडों में एक साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के तहत रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।

इस मौके पर विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी और उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री श्री धामी ने भी सभी महिलाओं को रक्षाबंधन की अग्रिम बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा, “उत्तराखंड की मातृशक्ति ने यह साबित कर दिया है कि अगर उन्हें अवसर, संसाधन और सहयोग मिले, तो वे न केवल स्वयं को सशक्त बना सकती हैं, बल्कि समाज और प्रदेश के विकास में भी महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं।”

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 1 लाख 63 हजार से अधिक महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बनकर आत्मनिर्भरता की नई मिसाल पेश कर चुकी हैं। सरकार द्वारा महिला समूहों को उत्पादों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और विपणन के लिए सशक्त इकोसिस्टम उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी दिशा में 49 ग्रोथ सेंटरों की स्थापना की गई है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति देने में सहायक होंगे।

इस कार्यक्रम में विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान, ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी एवं राज्यभर से आईं अनेक उद्यमी महिलाएं भी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *