हरिद्वार– मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी (ऑरेंज और येलो अलर्ट) को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 05 अगस्त को जनपद हरिद्वार के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।
हालांकि, जिन विद्यालयों में बोर्ड की अंक सुधार परीक्षाएं हो रही हैं, वे खुले रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को सख्ती से आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।