हरिद्वार – जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में हरिद्वार तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों द्वारा कुल 40 समस्याएं प्रस्तुत की गईं, जिनमें से 17 का मौके पर ही समाधान किया गया, शेष के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें, फोन कॉल्स अवश्य रिसीव करें और क्षेत्र में सक्रिय रहकर पल-पल की जानकारी रखें। ग्राम समाज की भूमि से अतिक्रमण हटाने, उसकी स्थिति की जानकारी देने व निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
तहसील दिवस पर विभिन्न नागरिकों द्वारा जलभराव, भूमि पैमाइश, अवैध अतिक्रमण, गृहकर, वेतन, सड़क चौड़ीकरण, राशन कार्ड व पेंशन अनियमितता से संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।