बहादराबाद में फैक्ट्री में घुसा बाढ़ का पानी

हरिद्वार। बहादराबाद के अहमदपुर स्थित एक फैक्ट्री में बाढ़ का पानी घुस गया। जिससे करीब डेढ़ सौ लोग फैक्ट्री कें अंदर फंस गए। सूचना पाकर थाना बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड व जल पुलिस की मदद से फैक्ट्री में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घटना बुधवार तड़के की है। सवेरे साढ़े बजे के लगभग पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली अहमहपुर स्थित उत्तर डिस्टलरी फैक्ट्री में बाढ़ का पानी घुस गया है और अंदर करीब डेढ़ सौ लोग फंसे हुए हैं। सूचना पर एसएसआई प्रदीप राठौर, शांतरशाह चैकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार, एसआई राकेश सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। कंट्रोल रूम को सूचना देकर फायर ब्रिगेड व जल पुलिस को भी मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए फैक्ट्री में मौजूद 40 कर्मचारियों और मजदूरों व 12 ट्रक चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि बाकी लोग खुद ही फैक्ट्री से बाहर निकल आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *