खानपुर से हरिद्वार सफर होगा आसान, जाम और हादसों से मिलेगी निजात
हरिद्वार । एनएच 334A के खानपुर–हरिद्वार मार्ग को फोरलेन बनाने की सहमति मिल गई है। डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में हुई बैठक में लक्सर विधायक मो. शहजाद, खानपुर विधायक उमेश कुमार, हरिद्वार विधायक प्रतिनिधि अमित गौतम समेत जनप्रतिनिधियों और एनएचएआई अधिकारियों ने प्रस्तावित एलायमेंट पर सहमति जताई।
योजना के अनुसार 43.5 किमी लंबे मार्ग पर 7.5 किमी एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी, ताकि आबादी वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक बिना रुके गुजर सके। इससे दूरी 46.5 से घटकर 43.5 किमी रह जाएगी, जिससे यात्रा समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। ओवरटेकिंग और जाम की समस्या कम होगी, जिससे हादसों पर भी अंकुश लगेगा।