हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि जिले में 4-5 हजार बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण दिया जाए। शिक्षा व खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों का सम्मान किया जाएगा और उन्हें सिडकुल की बड़ी कंपनियों का भ्रमण कराया जाएगा।
डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों की समय से खोलने, सहायिकाओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति, पोषण ट्रैकर एप पर पूरी शुद्धता से डेटा अपलोड करने, भोजन की गुणवत्ता जांचने और जर्जर भवनों में केंद्र न चलाने के निर्देश दिए। 15 अगस्त तक मिशन मोड में सभी बच्चों का डेटा अपलोड करने को कहा।
बैठक में सीडीओ आकांक्षा कोण्डे, सीएमओ डॉ. आरके सिंह, सीईओ केके गुप्ता, डीपीओ सुलेखा सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।