देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तरकाशी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें 24 घंटे राहत व इलाज में जुटी हैं। धराली से गंगोत्री, मातली, चिन्यालीसौड़ तक हर जगह विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात हैं।
शुक्रवार को हेली सेवा से धराली से रेस्क्यू कर लाए गए 128 यात्रियों में 25 को मौके पर प्राथमिक उपचार मिला, एक गंभीर को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। चिन्यालीसौड़ में पहुंचे 76 यात्री स्वस्थ पाए गए।
जिला अस्पताल में 9 मरीजों का इलाज जारी है। धराली में गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. मेघना असवाल के नेतृत्व में बड़ी विशेषज्ञ टीम तैनात है। हर्षिल, मातली, गंगोत्री, भटवाड़ी, गंगनानी व चिन्यालीसौड़ में डॉक्टर, एम्बुलेंस, जीवनरक्षक दवाएं और मेडिकल किट्स पूरी तरह उपलब्ध हैं।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा — “हर प्रभावित यात्री की जांच व इलाज तत्काल हो रहा है, राहत कार्यों में कोई कमी नहीं।”