हरिद्वार। कलियर पुलिस ने शुक्रवार को एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 5 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार रूपये बताई जा रही है। आरोपी का अपराधिक इतिहास भी है।
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस चैकिंग अभियान चला रही थी कि तभी मेवड़ कब्रिस्तान के पास से गुजर रहे एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका। जिसके कब्जे से 5 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये है। तस्कर की पहचान सिराज पुत्र रहमान (निवासी बन्दा रोड, माही ग्रान, कोतवाली सिटी लाइन, रूड़की हुई।
पुलिस पूछताछ में सिराज ने बताया कि वह पहले मैकेनिक का काम करता था लेकिन पैसों के लालच में लंबे समय से स्मैक बेचने लगा और मंगलौर निवासी एक सप्लायर से खरीदकर ऊंचे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पिरान कलियर में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया है। सप्लायर की तलाश जारी है।
सिराज का आपराधिक इतिहास भी लंबा है, जिसमें एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, आम्र्स एक्ट और गुंडा एक्ट के कई मामले शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, अपर उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चैहान, हेड कास्टेबल सोनू कुमार, जमशेद अली और कास्टेबल विक्रम चैहान शामिल रहे।