हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने सीवर एजेंसी पर धीमी गति और अनियमितताओं के आरोप लगाते हुये पुलिया गिरने की आशंका जताई है। साथ ही कहा कि लापरवाही के कारण जनता की जान खतरे में है। लोकनाथ घाट के सामने बनी पुलिया कभी भी हादसे को न्योता दे सकती है। सेठी ने बताया कि प्रत्यक्ष जानकारी के बावजूद एजेंसी अपने काम में सुधार नहीं कर रही। उन्होंने डीएम और सीएम को पत्र भेजकर एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है।