लक्सर में शराबी विवाद ने ली जान, डंडे से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। लक्सर के भिक्कमपुर जीतपुर गांव में शनिवार की रात शराब के नशे में पुराने विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया था। जिसमें एक 45 वर्षीय व्यक्ति राजेश की हत्या हुई थी। पुलिस ने अरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, विगत 9 अगस्त को मृतक राजेश ने आरोपी दीपक को अपने घर बुलाया था, जहां दोनों ने शराब पी। इस दौरान गांव में पहले हुए विवाद को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी हो गई। आरोप है कि बहस के बीच राजेश ने दीपक के पिता को लेकर अपशब्द कहे और उसे घर से निकल जाने को कहा। इस पर गुस्साए दीपक ने अपने घर से डंडा लाकर चारपाई पर बैठे राजेश के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजेश का मोबाइल भी दीपक ने छीन लिया, ताकि वह मदद न मांग सके। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर चौकी सुल्तानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। मृतक के भतीजे शुभम कुमार की तहरीर पर कोतवाली लक्सर में प्रभावी धाराओं में आरोपी दीपक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी एसपी देहात शेखर सुयाल को सौंपी गई। तब प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने साक्ष्य जुटाकर फरार हत्यारोपी की तलाश शुरु की। रविवार को तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने भिक्कमपुर और अलावलपुर के खेतों में ब्रहमपुर रोड स्थित एक ट्यूबवेल में छिपे दीपक को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस को खून से सनी कमीज, हत्या में इस्तेमाल हुआ डंडा और मृतक का मोबाइल फोन मिला।

पुलिस पूछताछ में दीपक ने कबूला कि वारदात के बाद वह फतवा रोड पर पानी से भरे खेत के पास बनी एक झोपड़ी में छिप गया था और ट्यूबवेल से आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख रहा था, ताकि किसी भरोसेमंद व्यक्ति के जरिए पैसों का इंतजाम कर दूर भाग सके।

आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथांण, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला, उपनिरीक्षक नवीन चौहान और कर्मवीर सिंह, हेेड कांस्टेबल रियाज अली और विनोद कुण्डलिया एवं कांस्टेबल अजीत तोमर, अमित रावत, रघुनाथ पंचपाल, संजय पंवार, विनय थपलियाल रवि राय शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *