देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में डिजिटल उत्तराखण्ड एप, S3Waas प्लेटफॉर्म आधारित 66 सरकारी वेबसाइटें, शहरी कूड़ा वाहनों की जीआईएस ट्रैकिंग वेब ऐप, 1905 सीएम हेल्पलाइन में एआई आधारित सुविधाएं और अतिक्रमण निगरानी वेब ऐप का शुभारंभ किया।
उन्होंने घोषणा की कि राज्य में नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर, एआई मिशन, रिमोट सेंसिंग एवं ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर और विशेष आईटी कैडर स्थापित किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि ये पहलें “हिल से हाइटेक” मंत्र के तहत शासन को पारदर्शी और तेज बनाएंगी। डिजिटल उत्तराखण्ड एप से लोग घर बैठे सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे और विभागीय कार्यों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग संभव होगी।