हरिद्वार।सिडकुल थाना पुलिस ने चोरी की योजना बनाते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से हथौड़ा, छेनी, प्लास, पेंचकस और लोहे की सरिया बरामद की है।
हेडकांस्टेबल संजय तोमर ने बताया कि शनिवार रात वह टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दवा चौक के पास पीपल के पेड़ के नीचे तीन युवक चोरी करने की फिराक में बैठे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में अमन (22) निवासी ब्रहमपुरी रावली महदूद, अमन उर्फ नन्नू (18) निवासी गिद्दावाली रावली महदूद और भोलू (30) निवासी रोशनाबाद (हेत्तमपुर) शामिल हैं। तलाशी में तीनों के पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और नशे के लिए चोरी की घटनाएं करते हैं। शनिवार रात वे बंद कंपनियों और मकानों में चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने तीनों को धारा 313 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया है।