हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी की शिकायत पर जिला अधिकारी ने सीवर कार्यदायी संस्था को सड़कों की हालत सुधारने के निर्देश दिए। इसके बाद दुधाधारी से मंडी गोविंदगढ़, पावन धाम और उत्तरी हरिद्वार की कई कॉलोनियों में गड्ढे भरने और पेचवर्क का काम शुरू हुआ।
सुनील सेठी ने बताया कि सीवर कार्यों में भारी कमियों और मानकों की अनदेखी के कारण स्थानीय लोग परेशान हो रहे थे, कई राहगीर घायल भी हुए। उन्होंने पहले भी डीएम और मुख्यमंत्री को फोटो-वीडियो भेजकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए अब गंगा विहार में क्षतिग्रस्त केबल बदलने का काम भी शुरू किया गया है, जिससे बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें जल्द चालू होंगी।