हरिद्वार। ‘पिल्ला गैंग’ पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए दो शातिर बदमाशों को दबोच लिया है। आरोप है कि दोनों ने कुछ दिन पहले एक युवक को मोतीचूर फ्लाईओवर से नीचे फेंककर उसकी हत्या की कोशिश की थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सत्यम सिंह उर्फ सत्यम जाट (निवासी जगजीतपुर) और नोमान कुरैशी (निवासी मोहल्ला कस्साबान, ज्वालापुर) के रूप में हुई है। दोनों का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है।
मामला 26 जुलाई का है। बिजनौर के अजमपुर जमनीमान निवासी, वर्तमान में शारदा नगर, आर्यनगर, हरिद्वार में रह रही रानी चौहान ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनका 19 वर्षीय बेटा शुभ चौहान दोस्तों के साथ मोतीचूर फ्लाईओवर के जंगल वाले रास्ते पर गया था। वहीं उसकी मुलाकात सत्यम और नोमान से हुई और देखते ही देखते दोनों ने उसे जान से मारने की नीयत से फ्लाईओवर से नीचे धक्का दे दिया। हादसे में शुभ गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों को सक्रिय किया और आज ओम पुल के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सत्यम सिंह के खिलाफ कोतवाली नगर और कनखल थाने में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि नोमान कुरैशी के खिलाफ ज्वालापुर क्षेत्र में आपराधिक इतिहास है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, निरीक्षक वीरेंद्र चंद रमोला, उपनिरीक्षक सतेंद्र भंडारी, कांस्टेबल विकास गैरोला, हरीश रतूड़ी और खुशीराम तोमर शामिल रहे।