हरिद्वार। ज्वालापुर से लापता 12 वर्षीय बालक को पुलिस ने राजस्थान के अलवर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बालक की सुरक्षित वापसी पर परिजनों ने हरिद्वार पुलिस का आभार जताया।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को विक्रम सिंह निवासी तपोवन नगर, धीरवाली, ज्वालापुर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका भतीजा प्रिंस सुबह आठ बजे बिना बताए घर से निकल गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बालक की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की।
टीम ने रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें बालक हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठते नजर आया। हरिद्वार पुलिस ने अलवर पुलिस से संपर्क कर जानकारी साझा की। इसके बाद 12 अगस्त को अलवर रेलवे स्टेशन से बालक को बरामद कर लिया गया।
जांच में पता चला कि बालक मूल रूप से अलवर का निवासी है, जहां उसके माता-पिता रहते हैं। वह ज्वालापुर में अपने चाचा के साथ रह रहा था और नाराज़ होकर घर वापस लौट रहा था। पुलिस ने उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया।