
काशीपुर । स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेसेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया ।

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन यहां नगर निगम परिसर में हुआ जिसमें नगर निगम के महापौर दीपक बाली व क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। यहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के पुनीत पर्व पर हर वर्ष की भांति नगर निगम काशीपुर द्वारा ऐतिहासिक छोटे नीम के नीचे से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । प्रभात फेरी समिति के संयोजक विमल गुड़िया के नेतृत्व में नीम के नीचे से प्रारंभ होकर में मैं बाजार, बद्री भवन गली, सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग, डॉक्टर लेने, मुंशी राम का चौराहा, गीता भवन गली से होती हुई पुनः छोटे नीम के नीचे “विजय विश्व तिरंगा प्यारा” एवं राष्ट्रगान “जन गण मन” के साथ समाप्त हुई। प्रभात फेरी में उपस्थित नागरिकों द्वारा “उठ जाग मुसाफिर भोर भाई” एवं बापू का प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” गया जा रहा था अंत में प्रभात फेरी समिति के संयोजक विमल गुड़िया ने 79वें में स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई देते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विमल गुड़िया,हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, संजय शर्मा दीपक गुप्ता, इस्तखार हुसैन,अपूर्व मेहरोत्रा, अलका पाल,मीनू गुप्ता, विकल्प गुड़िया,सर्वेश बंसल,पार्षद शाह आलम,प्रधान जसपाल सिंह जस्सी, मनोज कौशिक राजेश कुमार एडवोकेट,अनिल शर्मा एडवोकेट, पूर्व कोतवाल विजय चौधरी, अरुण चौहान, सुभाष पाल, इकबाल अदीब, तरुण लोहनी,शैलेंद्र शर्मा, आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।