हरिद्वार। औरंगाबाद मे सागौन के पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है। स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे वन आरक्षी मुर्सलीन ने औरंगाबाद गांव में एक निजी भूखंड पर सागौन के 30 हरे वृक्षों के कटे ठूंठ पाए। मौके पर लकड़ी मौजूद नहीं थी।
वन आरक्षी ने बताया कि पेड़ों के ठूंठ का माप लेने पर 30 वृक्ष काटे जाने की पुष्टि हुई। जांच में भूखंड मालिक मुकेश चैधरी निवासी अज्ञात और सहयोगी धर्मवीर निवासी ऐतमपुर के नाम सामने आए।
वन विभाग ने आरोपियों पर बिना अनुमति पेड़ों का पातन और लकड़ी ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की है।