बुजुर्ग को नहीं मिला न्याय, वरिष्ठ नागरिक संगठन आया आगे

हरिद्वार। श्यामपुर कांगड़ी निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग विनोद कुमार गुप्ता ने अपने आवास ’‘आत्मचेतन प्रज्ञाधाम’’ की देखभाल के लिए मुजफ्फरनगर निवासी भूषण सिंह को चैकीदार के तौर पर रखा था। बाद में उन्होंने उसे कार्यमुक्त कर दिया। कार्यमुक्त होने के बाद भूषण कुछ सामान लेकर चला गया, लेकिन उसका कुछ सामान वहीं पड़ा रहा। जब बुजुर्ग ने उसे बार-बार सामान हटाकर कमरा खाली करने को कहा तो भूषण ने न केवल कमरे से निकलने से इंकार किया बल्कि बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी भी दी। उसने कमरा खाली करने की एवज में 50 लाख रुपये की मांग कर डाली।

इस मामले में बुजुर्ग ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई न होने पर वे वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह के पास पहुंचे। जानकारी मिलने पर चैधरी चरण सिंह और ’दि ऑलवेज केयर 2’ एनजीओ की अध्यक्ष मंजू बालियान अपने साथियों संग गुप्ता के घर पहुंचे और उनकी व्यथा सुनी। संगठन अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने कहा कि यदि पुलिस स्तर पर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वरिष्ठ नागरिक अधिनियम 2007 के तहत एसडीएम हरिद्वार से मिलकर बुजुर्ग को न्याय दिलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *