हरिद्वार। सोशल मीडिया पर रील बनाने की दीवानगी एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गई। शुक्रवार देर शाम लालढांग क्षेत्र स्थित रावसन नदी फॉल पर दोस्तों के साथ घूमने गया युवक वीडियो शूट कर रहा था। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरा और तेज बहाव में बह गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम ने देर रात तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह दोबारा शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान युवक का शव नदी से बरामद कर लिया गया।
मृतक की पहचान ऊदल (32) पुत्र भगवान दास निवासी कांगड़ी (श्यामपुर) के रूप में हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।