ऋषिकुल मेले में जनता के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर महानगर व्यापार मंडल हरिद्वार के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेले में बिना सत्यापन के असामाजिक कर्मचारी जनता के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने हरिद्वार पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजकर मेले की अव्यवस्थाओं और हरिद्वार की जनता के उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है।