झबरेड़ा विधानसभा में होंगे विकास के नये आयाम स्थापित : देशराज कर्णवाल

हरिद्वार। पूर्व विधायक राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल की पहल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झबरेड़ा विधानसभा के पांच अम्बेडकर पार्कों के सौन्दर्यकरण हेतु आदेश प्रदान किये हैं। इस संदर्भ में जानकारी देेते हुए पूर्व विधायक राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि जिन्होंने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर पंच तीर्थ स्थान बनाकर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित की। वहीं प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेरे प्रस्ताव पर बाबा साहेब अम्बेडकर जी के नाम पर नन्हेडाअनन्तपुर, तांसीपुर, ढस्का, सलियर एवं गांव शेरपुर खेलमऊ में बाबा साहेब अम्बेडकर पार्कों में सौन्दर्यकरण करने का निर्णय लेकर मोदी जी के पदचिन्हों पर चलने को साकार रूप प्रदान किया है, वहीं दलित सम्मान व स्वाभिमान को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि गांव ढस्का में पहले ही अम्बेडकर पार्क का सौन्दर्यकरण व प्रतिमा का अनावरण हो चुका है वहीं नन्हेड़ाअनन्तपुर में 24 लाख 76 हजार रूपये, तांसीपुर में 11 लाख 86 हजार रूपये एवं वर्तमान विधायक श्री वीरेन्द्र कुमार जाती जी के गांव सेलपुर खेमलऊ 24 लाख 97 हजार 500 रूपये कुल 61 लाख 59 हजार 500 रूपये की लागत से तीनों पार्कों का सौन्दर्यकरण की निविदाएं तत्काल जिला पंचायत कार्यालय द्वारा आमंत्रित की जायेगी एवं सलियर बारात घर के प्रागंण में में शीघ्र ही अम्बेडकर प्रतिमा का शासनादेश अतिशीघ्र जारी किया जायेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का आभार व्यक्त करता हूं। इस पुनीत कार्य में पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द का भी मैं सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और पुनः एक निवेदन करना चाहता हूं कि विधायक भले ही झबरेड़ा से कांग्रेस का हो लेकिन आज भी प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मेरे एवं पार्टी के पदाधिकारियों के प्रस्तावों पर राज्य योजना से जो कार्य हो रहे है चाहे वह किसी भी विभाग से हो, वह किसी से छुपे नहीं है। इसलिए विधायक वीरेन्द्र कुमार जाती बेगानी शादी में अब्दुला दिवाना न बने और मुझे धन्यवाद ज्ञापित करे कि उनके विधायक रहते हुए आज भी मेरे द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर भाजपा सरकार एवं भाजपा संगठन झबरेड़ा विधानसभा में सर्वाधिक विकास कार्य करा रहे है और कराते रहेंगे और झबरेड़ा की जनता इस बार जरूर हरिद्वार के अन्दर सभी विधानसभा में कमल खिलायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *