हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी और जिला महामंत्री प्रांतीय उद्योग संजय त्रिवाल ने कुंभ मेला अधिकारी से मुलाकात कर अपने सुझाव सौंपे। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले की तैयारियों में श्रद्धालुओंए क्षेत्रीय जनता और व्यापारियों को फायदा मिले और किसी का नुकसान न हो।
उन्होंने तारों के मकड़जाल हटानेए हिल बाईपास खोलनेए मुफ्त शौचालयए पार्किंगए स्थायी प्याऊए आवारा पशु रोकथामए हरकी पैड़ी को भिखारी मुक्त करने व भीमगोड़ा कुंड सौंदर्यीकरण की मांग रखी। संजय त्रिवाल ने भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त टास्क फोर्सए प्रवेश.निकासी द्वार बढ़ानेए भूमिगत विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की मांग की।