हरिद्वार। माँ के निधन से आहत और पिता से नाराज़ होकर दिल्ली से भागी एक 15 वर्षीय बालिका मंगलवार को हरिद्वार पहुँच गई। बच्ची गंगा घाट पर अकेली गुमसुम बैठी मिली।
.जानकारी के अनुसार, एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच कर रही थी, तभी उन्हें यह बच्ची गंगा घाट के पास दिखी। पूछताछ में पहले बच्ची गोलमोल जवाब देती रही, लेकिन बाद में उसने बताया कि माँ के गुज़र जाने के बाद वह पिता के साथ रहती है और उनसे नाराज़ होकर बिना बताए रेलगाड़ी से हरिद्वार आ गई।
टीम ने बच्ची को रेस्क्यू कर मेडिकल जांच कराई और बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहाँ परामर्श के बाद उसे संरक्षण मिला। पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी है।
ए.एच.टी.यू. टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी राकेश कुमार, विनीता सेमवाल, आरक्षी दीपक चन्द और महिला आरक्षी शशिबाला शामिल रहे।