नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से भेंट कर उत्तराखण्ड में खेल अधोसंरचना और खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधी प्रस्ताव रखे। उन्होंने डीनापानी में खेल सुविधा, देहरादून में आइस स्केटिंग रिंग, टिहरी में साहसिक प्रशिक्षण केंद्र के उच्चीकरण, चंपावत महिला कॉलेज में रॉक क्लाइम्बिंग सुविधा और 95 विकासखंडों में क्रीड़ाहॉल बनाने की मांग की। सीएम ने खेल विश्वविद्यालय को अग्रणी संस्थान बनाने हेतु आर्थिक सहयोग का भी अनुरोध किया। मंत्री मांडविया ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।