काशीपुर। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आज अवैध शराब के विरुद्ध काशीपुर व जसपुर क्षेत्र में आबकारी विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 260 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए भट्ठियों को तहस-नस कर दिया।
जानकारी के अनुसार काशीपुर के आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी के नेतृत्व में आज आबकारी विभाग की टीम ने काशीपुर नगर, ग्राम खाईखेड़ा और जसपुर के ग्राम कालिया वाला में अवैध शराब के विरुद्ध आकस्मिक छापेमारी की। इस दौरान 260 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर शराब बना रही दो भट्टियां को नष्ट किया, मौके मिले पांच हजार किलो लाहन को नष्ट कर दिया गया। अवैध शराब के कारोबारी के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए गए हैं। टीम में आबकारी निरीक्षक के अलावा आबकारी विभाग के उप निरीक्षक असीस सिद्दीकी, प्रधान कांस्टेबल कैलाश भट्ट, सुनीता कंबोज व कृष्ण चंद्र आदि शामिल थे।