विर्घ्नहर्ता श्रीगणेश की पूजा-अर्चना से जीवन में आती सुख-समृद्धि : मदन कौशिक

हरिद्वार। निर्मल गणपति संघ द्वारा आयोजित 16वां गणपति महोत्सव का शुभारम्भ गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के बीच विधायक मदन कौशिक एवं मेयर किरण जैसल द्वारा रामलीला रंगमंच मायापुर में किया गया। संघ ने इस बार मुरादाबाद के कारीगरों द्वारा तैयार की गई 101 किलो की पीतल की मूर्ति स्थापित की।
इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निर्मल गणपति संघ की ये पहल बहुत ही सराहनीय है। उन्हांेने कहा कि श्रीगणेश प्रथम पूज्य देव है। विर्घ्नहर्ता श्रीगणेश की पूजा-अर्चना से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
मेयर किरण जैसल ने निर्मल गणपति संघ द्वारा रामलीला रंगमंच मायापुर में आयोजित किये गये 16वां गणपति महोत्सव की दिव्यता व भव्यता से अभिभूत होकर संघ की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन पूरे प्रदेश में होने चाहिए।
इस दौरान निर्मल गणपति संघ के संस्थापक अध्यक्ष राजू मनोचा ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ द्वारा 31 अगस्त 2025 को बड़े ही धूमधाम से शोभायात्रा निकालकर श्रीगणेश जी की प्रतिमा का जलाभिषेक करके गरीबदासीय आश्रम के मंदिर मंे भक्तों के दर्शनार्थ के लिए रख दी जाएगी।
शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य रूप से संस्थापक अध्यक्ष राजू मनोचा, अध्यक्ष जोनी अरोड़ा, रमेशचन्द्र जोशी, अनिल अरोड़ा, नरेश शर्मा, सुनील मनोचा, नीरज जैन, संजय तनेजा, मोनू गर्ग, सोहन सिंह, पूजा मनोचा, काजल मनोचा, गोलू शर्मा, मयंक ठाकुर, आर्यन मनोचा, रचित मनोचा, सोमिल, हर्षित शर्मा, शिवम वर्मा, बुलबुल शर्मा, आरती सिंह, सोमवती, बीना भाटिया, उषा चड्डा, विमला देवी, तान्या, भूमि, वेदांत, नकुल, मेहुल, मानवी, सारा आदि समेत गणमान्यजनों ने श्रीगणेश जी की प्रतिमा का पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद प्राप्त किया। पंडित मनीष डंडरियाल द्वारा पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *