देहरादून। उत्तराखंड के जनसांस्कृतिक जीवन, लोक विकास, पर्यटन, पत्रकारिता, पंचायत व्यवस्था, ग्रामीण उत्थान, जल-जंगल, धर्म और संस्कृति से जुड़े वरिष्ठ साहित्यकार राकेश खामूझा के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया है।
प्रदेश के लोक विकास, पर्यटन, पत्रकारिता, पंचायत, ग्रामीण विकास, जल-जंगल, धर्म और संस्कृति मंत्री सुबोध उनियाल ने उन्हें संपूर्ण पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि खामूझा का लेखन सदैव निष्पक्ष, ईमानदार और समाज के हितों के लिए समर्पित रहा।
मंत्री ने कहा कि खामूझा का व्यक्तित्व जनसरोकारों से गहराई से जुड़ा हुआ था। वे हर छोटे-बड़े मुद्दे पर सजग रहते और अपनी लेखनी से समाज को दिशा देते रहे। उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति है, जिसकी कमी हमेशा महसूस की जाती रहेगी।