भारी वर्षा के बीच जिलाधिकारी ने जलभराव क्षेत्रों में त्वरित जल निकासी के दिए निर्देश

हरिद्वार। जनपद में हो रही लगातार भारी वर्षा के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में संबंधित विभागों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित गति से जल निकासी की कार्यवाही की जा रही है।

अधिशासी अभियंता, जल निगम ने जानकारी दी कि भगत सिंह चौक और चंद्राचार्य चौक पर पंप की सहायता से जल निकासी का कार्य जारी है। इसी प्रकार सीसीआर, अलकनंदा एवं भागीरथी होटल के समीप भी जलभराव को समाप्त करने हेतु पंपिंग व्यवस्था की जा रही है।

उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने अवगत कराया कि कनखल स्थित संदेश नगर कॉलोनी में पंपों के माध्यम से जल निकासी की जा रही है। वहीं, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर तेलियान ने बताया कि विष्णुघाट सब्ज़ी मंडी तथा मनसा देवी चौक (ब्रह्मपुरी) के आसपास वर्षा के कारण जमा मलबे को हटाने का कार्य भी तीव्र गति से किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की क्षति होने पर तत्काल आंकलन कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *