फर्जी साधुओं की नजर पंचलेश्वर महादेव मंदिर पर, महंत शिवानंद महाराज को मिल रही धमकियां

सुल्तानपुर। पंचलेश्वर नाथ महादेव मंदिर पचेवाली इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। मंदिर के महंत श्री शिवानंद महाराज ने आरोप लगाया है कि कुछ फर्जी नशेड़ी साधु भगवा वस्त्र धारण कर मंदिर पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये साधु अपने साथ 10-12 गुंडों को लेकर सुबह-शाम मंदिर परिसर में दबाव बनाने पहुंच जाते हैं।

महंत शिवानंद महाराज ने कहा कि उनके द्वारा कई बार समझाने के बावजूद ये बहरूपिये अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। आरोप है कि ये फर्जी साधु छोटे बच्चों को बहला-फुसलाकर उन्हें सुलफा और गांजा की लत में धकेल रहे हैं, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ रहा है।

महंत ने सुल्तानपुर चौकी में तहरीर देकर इन साधुओं को मंदिर परिसर से बाहर करवाया, लेकिन इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गईं। महंत का कहना है कि ये लोग अब बाहर से ही मंदिर पर नजर रख रहे हैं। कभी एसडीएम तो कभी तहसीलदार के पास जाकर ये दबाव बनाने की कोशिश करते हैं।

हालांकि तहसील प्रशासन द्वारा मंदिर प्रबंधन की देखरेख के लिए पहले से ही एक समिति गठित की जा चुकी है, जिसके निर्देशन में महंत शिवानंद महाराज मंदिर का संचालन कर रहे हैं। इसके बावजूद कुछ लोग गलत मंशा से इन फर्जी साधुओं के साथ मिलकर मंदिर पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे हैं।

महंत शिवानंद महाराज ने बताया कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर इस समस्या का स्थायी समाधान कराने का आग्रह करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *