हरिद्वार. पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जनपद के प्रत्येक थाने में माह में एक बार “थाना दिवस” का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देशन में आज कोतवाली रानीपुर में थाना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस व जनता के बीच बेहतर संवाद एवं विश्वास निर्माण की पहल को आगे बढ़ाया गया।
थाना दिवस के अवसर पर एएसपी जितेंद्र चौधरी उपस्थित रहे। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण किया। कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 05 शिकायतों का तुरंत समाधान कर दिया गया।
इस अवसर पर बताया गया कि थाना दिवस जनपद के सभी थानों में अलग-अलग तिथियों पर आयोजित किया जाएगा, जिससे पीड़ितों को बार-बार भटकना न पड़े और उनकी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही किया जा सके।
इस अभिनव पहल से पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास और सहयोग की नई दिशा विकसित हो रही है, जो अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगी।