राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए दरों में कटौती के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह निर्णय देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के प्रयासों से यह महत्वपूर्ण कदम संभव हुआ है। त्योहारों से पहले जनता के लिए यह एक बड़ा तोहफा है।
22 सितंबर से देशभर में जीएसटी की दो ही दरें लागू होंगी — 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत। अब 12 और 28 प्रतिशत की दरें समाप्त कर दी गई हैं। श्री सैनी ने इसके लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे पर्वतीय और छोटे राज्यों के लिए यह निर्णय वरदान साबित होगा। देवभूमि की जनता अब अपनी क्रय शक्ति के अनुसार अधिक सामान खरीद सकेगी और जीवन स्तर को बेहतर बना पाएगी।
राज्य मंत्री ने कहा कि जीएसटी में यह बदलाव देश में कर सुधारों की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जो वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में सहयोग करेगा और उत्तराखंड के विकास को नई गति देगा।