हरिद्वार। थाना श्यामपुर क्षेत्र के चंडी घाट बस्ती में शुक्रवार देर शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार, युवक (20 वर्ष) निवासी पुरी नगर, चंडी घाट बस्ती, पारिवारिक परिस्थितियों और घरवालों की डांट से डिप्रेशन में चल रहा था। शुक्रवार को उसने कमरे में खुद को बंद कर पंखे से लटककर जान देने की कोशिश की। इसी दौरान कंट्रोल रूम 112 पर सूचना मिली।
सूचना पर चौकी चंडी घाट में तैनात सिपाही विनीत और तेजेंद्र मौके पर पहुंचे। एक पुलिसकर्मी ने युवक से बातचीत कर उसका ध्यान भटकाया, जबकि दूसरे ने कमरे की छत की टीन उखाड़कर भीतर प्रवेश किया और फंदे पर झूल रहे युवक को नीचे उतार लिया।
परिजनों ने बताया कि युवक के परिवार की स्थिति बेहद दुखद है। उसकी एक बहन मानसिक रूप से विकलांग है, दूसरी बहन दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रही है। मां तीसरे स्टेज के ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं, जबकि पिता श्मशान घाट के पास दुकान लगाकर परिवार का खर्च चलाते हैं। युवक 12वीं पास और बेरोजगार है।