हरिद्वार। कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर, दयाल एन्कलेव में सोमवार को सुमित की गोली मारकर हत्या की गई थी। घटना के 72 घंटे बाद बुधवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना कनखल में प्रकरण दर्ज किया गया और प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
लगातार दबिश और जांच के बाद पुलिस ने बैरागी कैंप क्षेत्र से तीन फरार आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक से उनकी पुरानी जान-पहचान थी और किसी पुराने विवाद के कारण यह घटना हुई।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक रिवाल्वर और चार जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल और घटनास्थल से कारतूस के खोखे भी जब्त किए गए। पकड़े गए आरोपियों में सावन पुत्र हरि सिंह (जमालपुर कला), निशांत पुत्र गोविन्द (शांति बिहार कॉलोनी, लाल मंदिर, ज्वालापुर) और कृष्णा पुत्र तेजपाल (राजीव नगर कॉलोनी, लाल मंदिर, ज्वालापुर) शामिल हैं।
आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान, उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक, हेड कांस्टेबल सन्नी सिंह और कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह रावत, प्रलव चौहान और उमेद सिंह शामिल थे।