हरिद्वार। त्योहारों के मौसम में हरिद्वार रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली करीब 60 ट्रेनों में दो महीने बाद की एडवांस टिकट बुक होने से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे के अनुसार, स्टेशन से रोजाना लगभग 72 ट्रेनें गुजरती हैं, जिनमें से केवल 12 ट्रेनों में अभी टिकट उपलब्ध हैं। ट्रेनों में सीटें जल्दी भर जाने की वजह से यात्रियों को सफर में असुविधा हो रही है।
यात्री परेशानियों को कम करने के लिए रेलवे ने हरिद्वार से गुजरने वाली चार आरक्षित त्योहार विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाकर टिकट बुकिंग कर लें, ताकि सफर सुगम और सुविधाजनक हो सके।