काशीपुर। कुमार तनय वैश्य सभा काशीपुर की ओर से मंगलवार को देव सेनापति भगवान कार्तिकेय षष्ठी पर्व बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री शिव मंदिर स्थित सभा परिसर में भव्य पूजन, हवन, संकीर्तन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और स्वजातीय बंधु-बहनों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है जब पूरे वैश्य समाज को एकजुट होकर सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठित समाज ही राष्ट्र के विकास में अपनी प्रभावी भूमिका निभा सकता है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने भगवान कार्तिकेय जी की कथा का वाचन किया और सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
आयोजन में राकेश गुप्ता, गौरव गुप्ता, मनोज, उपेंद्र, प्रणव, संजय, अंकुर टंडन, सुधीर, श्रीमती स्निल गुप्ता, श्रीमती सिमरन, कुमाऊं वैश्य महासभा अध्यक्ष एम. पी. गुप्ता, सौरभ लोहिया, गौरव लोहिया, वरिष्ठ कवि शेष कुमार सितारा, जे. पी. अग्रवाल, कपिल अग्रवाल और मनोज अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभा के उपाध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि निकट भविष्य में सभा द्वारा एक बृहद आयोजन की योजना तैयार की जा रही है। इसके सफल संचालन के लिए समाज के सभी बंधुओं से सहयोग और मार्गदर्शन की अपेक्षा की जा रही है।
कार्यक्रम का समापन भजन-संकीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से सहभागिता निभाई।