हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना ग्राम हल्वाहेड़ी की है, जहां दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते तनाव बना हुआ था।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पुलिस ने तस्लीम पुत्र मोहब्बत निवासी हल्वाहेड़ी तथा दूसरे पक्ष के रिजवान पुत्र मुस्ताक और छोटा पुत्र फैय्याज, दोनों निवासी हल्वाहेड़ी, को पूर्व में हुए झगड़े के संबंध में पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। पूछताछ के दौरान दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई।
पुलिस टीम ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने और एक-दूसरे से भिड़ने पर उतारू हो गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
दोनों के खिलाफ शांति व्यवस्था भंग करने के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक नितिन बिष्ट और कांस्टेबल रोहित नौटियाल शामिल रहे।