हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन हरिद्वार ने भेल के जीएम (एचआर) संतोष कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं और स्थानीय सुविधाओं में सुधार की मांग की। संगठन ने 2007 से पहले सेवा निवृत्त कर्मियों को आर्थिक लाभ से वंचित किए जाने पर असंतोष जताते हुए “इमरजेंसी नीड्स एंड मिटिगेशन स्कीम” दोबारा शुरू करने की मांग की। साथ ही मुख्य चिकित्सालय तक ई-रिक्शा सेवा, बंद पड़ी डिस्पेंसरियों को शुरू करने, दवाइयों की गुणवत्ता बढ़ाने और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग रजिस्ट्रेशन सुविधा लागू करने का अनुरोध किया। जीएम (एचआर) ने नवंबर माह के अंत तक ई-रिक्शा सेवा शुरू कराने का आश्वासन दिया।