हरिद्वार। वरिष्ठ कोषाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के तहत 3 से 9 नवम्बर तक राज्य स्थापना सप्ताह मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत पेंशनरों के हित में जनपद कोषागार एवं उपकोषागारों में पेंशन जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। 4 नवम्बर को दोपहर 12 से 2 बजे तक उपकोषागार हरिद्वार, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर देवपुरा में विशेष पेंशनर जागरूकता शिविर होगा, जिसमें पुलिस विभाग और बैंकों के सहयोग से पेंशनरों को साइबर धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों के लिए पोस्ट ऑफिस के माध्यम से “डोर स्टेप” जीवन प्रमाण पत्र सुविधा पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, 6 नवम्बर को अपराह्न 11 से 2 बजे तक उसी परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।