एबीवीपी के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए सीएम धामी, युवा शक्ति को बताया राष्ट्र निर्माण की धुरी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को परेड ग्राउंड में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर के श्रीकृष्ण पांडेय को प्रो. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार से सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि श्री पांडेय ने *बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन*, *निस्सहाय मनोरोगियों की सेवा* और *कारागार बंदियों के पुनर्वास* जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर समाज के सामने आदर्श प्रस्तुत किया है।

सीएम धामी ने देशभर से आए एबीवीपी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए अपने छात्र राजनीति के अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने उन्हें नेतृत्व, संगठन और समाज सेवा की दिशा में नई सोच दी। उन्होंने कहा कि एबीवीपी का यह अधिवेशन राष्ट्र निर्माण के पवित्र संकल्प से जुड़े ऊर्जावान युवाओं का महाकुंभ है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिवेशन से निकलने वाले विचार देश के विकास को नई दिशा देंगे। सीएम ने कहा कि 1949 में स्थापित विद्यार्थी परिषद 77 वर्षों से व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की राह पर निरंतर आगे बढ़ रही है और सामाजिक, सांस्कृतिक व शैक्षिक परिवर्तन की बड़ी शक्ति बनकर उभरी है।

सीएम धामी ने कहा कि भारत की युवा शक्ति राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है और सही मार्गदर्शन से यही ऊर्जा भारत को फिर से विश्व गुरु के रूप में स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और नई शिक्षा नीति के माध्यम से युवाओं को अभूतपूर्व अवसर मिल रहे हैं।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, एबीवीपी अध्यक्ष प्रो. रघुराज किशोर तिवारी, महामंत्री डॉ. वीरेन्द्र सिंह सोलंकी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *