झबरेड़ा (रुड़की)। समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री स्तर देशराज कर्णवाल के नेतृत्व में 4 दिसम्बर 2025 को “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर” का आयोजन विधानसभा झबरेड़ा के तीन गांवों में किया गया।
अकबरपुर फाजिलपुर, मुलेवाला और नगला कुबड़ा में लगाए गए शिविरों में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। शिविर के दौरान कुल 125 शिकायतें दर्ज हुईं—अकबरपुर फाजिलपुर से 62, मुलेवाला से 18 और नगला कुबड़ा से 45।
ग्रामीणों की ओर से राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, साफ-सफाई, आवास योजना, आधार कार्ड, दिव्यांग पेंशन, छात्रवृत्ति, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और शौचालय निर्माण जैसी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं। इनमें से 32 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा कर दिया गया, जबकि जिला स्तर और शासन स्तर की शिकायतें आगे भेजी जा रही हैं।
जनसमूह को संबोधित करते हुए देशराज कर्णवाल ने कहा कि राज्य सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने को प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार किया जा सके।
शिविर में संबंधित रेखीय विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अनीस गौड़, ग्राम प्रधान, पंचायत प्रतिनिधि और क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।